युवक अधिवक्ता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत
हापुड़। थाना सिम्भावली क्षेत्र में एक युवा अधिवक्ता की संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ के सेवन से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार सिम्भावली के गांव हरोड़ा निवासी एडवोकेट हरवीर सिंह के बेटे लवकेश (33) ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पर्दाथ का सेवन कर लिया था,जिसे परिजन आनन फानन अस्पताल में ले गए, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौकें पर पहुंच शव कौन पीएम को भेज दिया।
थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि एडवोकेट ने कोई जहरीला पदार्थ खाना बताया जा रहा है , रिपोर्ट आनें के बाद सही स्थिति का पता चल सकेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।