यातायात माह:2022 ,ट्रैफिक पुलिस ने दो दिन में वसूला 57500 रु.का जुर्माना
-ट्रैफिक नियम तोडऩे पर दो दिन में 223 वाहनों का किया चालान
हापुड़।
यातायात क्षेत्राधिकारी आशुतोष शिवम,यातायात निरीक्षक मनु चौधरी के
निर्देशन में चलाये जा रहे यातायात माह के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने
यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 223 वाहनों का चालान कर 57500 रुपये
का जुर्माना वसूल किया। इसके अलावा वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों का
पालन करने के प्रति जागरूक किया।
यातायात माह में गत 21 व 22 नवंबर को यातायात निरीक्षक मनु
चौधरी व उप निरीक्षक बिजेन्द्र पाठक द्वारा राष्टï्रीय राजमार्ग,स्टे
हाइवे व जिले के विभिन्न मार्गों पर चलने वाली टैक्सी,आटो व ट्रक चालकों
को एकत्र कर ट्रैफिक नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक किया। साथ ही
वाहनों के आगे और पीछे रिफ्लेक्टर टेप लगाने से रात्रि में दुघर्टना से
बचाव की जानकारी दी।
यातायात क्षेत्राधिकारी आशुतोष शिवम ने बताया कि यातायात माह में
जिले में दो दिनों में बिना सीट बेल्ट 46,वाहन चलाते समय मोबाइल का
प्रयोग करने पर 8,दुपहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाने पर 2,यातायात संकेत
का उल्लंघन करने पर 24 व वाहन चलाते समय ड्राइविंग लाइसेंस नहीं दिखाने
पर 25 वाहनों चालान कर 57500 रुपये का जुर्माना वसूल किया।
2 Comments