जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
पुलिस अधीक्षक ने दिए निर्देश यातायात के नियमों का सभी पुलिस अधिकारी करेंगे पालन
जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को दिए निर्देश जनपद के सभी पेट्रोल पंपो पर नो हेलमेट नो फ्यूल का कराए शक्ति से पालन
जनपद के सभी सरकारी कार्यालय में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारी यातायात नियमों का करें पालन : जिलाधिकारी
हापुड। कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में जिलाधिकारी महोदया हापुड़ की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गयी, जिसमें कुंवर ज्ञानन्जेय सिंह पुलिस अधीक्षक , श्री संदीप कुमार अपर जिलाधिकारी, रमेश कुमार चौबे सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), श्रीमती छवि सिंह चौहान सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), श्री शैलेन्द्र सिंह अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, श्री सुनील कुमार गुप्ता उप मुख्य चिकित्साधिकारी, श्री शैलेन्द्र कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक , श्री योगेश प्रतिनिधि बेसिक शिक्षा अधिकारी, सना आफरीन जिला गन्ना अधिकारी, श्री अमित शर्मा प्रोजेक्ट डायरेक्टर एन०एच०ए०आई० गाजियाबाद, श्री जयवर्धन सिंह प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रबन्धंक (त०) एन०एच०ए०आई० मुरादाबाद, श्री अमित प्रकाश प्रोजेक्ट डायरेक्टर एन०एच०ए०आई० मेरठ, श्री उपदेश कुमार यातायात निरीक्षक, मौ० दानिश कुरैशी चेयरमैन, डा० ए०पी०जे० अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसायटी, प्रचार सहायक सूचना विभाग, जनपद के विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य / प्रबन्धक, विभिन्न स्कूलों के ट्रांसपोर्ट इंचार्ज, तथा सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) हापुड़ द्वारा बैठक एजेण्डा के अनुसार बिन्दुवार कार्यवाही प्रारम्भ की गयी जिसमें उपस्थित अधिकारियों, परिवहन व्यवसायी एवं सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यों द्वारा प्रस्तुत तथ्यों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा द्वारा अभियान चलाकर पेट्रोल पम्पों पर बिना हेलमेट लगाये दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल न देने के विरूद्ध प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही के निर्देश दिये गये। सरकारी कर्मचारियों को भी हेलमेट एवं सीटबेल्ट लगाये जाने के प्रति जागरूक करते हुए उल्लघंन करने वालों के प्रति कार्यवाही के निर्देश दिये गये। निजामपुर एवं ततारपुर ब्लैकस्पॉट पर जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियन्ता को साईनबोर्ड लगाये जाने के निर्देश दिये गये साथ ही दुर्घटना में कमी हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश भी दिये गये। पुलिस अधीक्षक द्वारा एन०एच०ए०आई० को निर्देश दिये गये कि ततारपुर एवं निजामपुर बाईपास के पास एन०एच० पर स्पीड डिटेक्टर लगाये जाये। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) द्वारा दुर्घटना के आंकडे प्रस्तुत किये गये, पी०डब्लू०डी० द्वारा ब्लैक स्पॉट पर की गयी सुधारात्मक कार्यवाही का विवरण प्रस्तुत किया गया। जिलाधिकारी द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया गया कि विद्यालयों में आने वाले छात्र-छात्राएं एवं अभिभावकों को सीटबेल्ट एवं हेलमेट लगाये जाने के प्रति जागरूक किया जाये, साथ ही परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस द्वारा विद्यालयों में सीटबेल्ट एवं हेलमेट न लगाये जाने के विरूद्ध नियमित प्रवर्तन कार्यवाही की जाये।
अन्त में रमेश कुमार चौबे, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) हापुड़ द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए, बैठक समाप्त की गयी ।