मोबाइल टॉवरों से चोरी करने वाले गैंग के पांच अन्तर्राज्यीय चोर गिरफ्तार,चार चोरियों का खुलासा,माल बरामद
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना / सौरभ शर्मा)।
जनपदीय एसओजी टीम व थाना हापुड़ नगर पुलिस ने जनपद हापुड़ के विभिन्न थाना क्षेत्रों में घटित 4 चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए मोबाइल टॉवरों से चोरी करने वाले 5 शातिर अन्तर्राज्यीय चोरों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से चोरी की 17 बैट्री व चोरी करने के उपकरण (ग्राइन्डर मय ब्लेड, सम्बल, छेनी व वायर कटर आदि) व घटना में प्रयुक्त फर्जी नम्बर प्लेट लगी एक्सयूवी कार तथा अवैध असलहा बरामद।
हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं पो अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना पु नगर पुलिस व जनपदीय एसओजी टीम द्वारा जनपद के थाना नगर gostoto 458/23 GT 380 eft, ter gospelb 124/23 धारा 380 भादवि एवं थाना बाबूगढ़ के मु०सं०109/23 व 211/23 धारा 380 भादवि का सफल अनावरण करते हुए मोबाइल टॉव घरों में चोरी करने वाले 05 शातिर अन्तर्राज्यीय मौ. सोनू उर्फ पसड व मिर्जी मुशीर निवासी मौ० चौहान बागर, उत्तरी पूर्वी दिल्ली व मसूद शेख उर्फ चीटा दानिश निवासी सराय जन्नत थाना कोतवाली सम्भल,सलीम निवासी मुजफ्फरन व शाहिद निवासी लोनी, गाजियाबाद को एटीएमएस हाईवे पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से चोरी की 17 बैट्री व चोरी करने के उपकरण , एक्सयूवी कार व तंमचा बरामद किया।
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि गिरपतार बदमाशों के विरूद्ध जनपद हापुड़, मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली व मुरादाबाद में चोरी के करीब डेढ दर्जन केस दर्ज हैं।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चोर गिरोह बनाकर एनसीआर क्षेत्र व पश्चिमी उ०प्र० के विभिन्न जनपदों में मोबाइल टॉवरों से बैटरी/इन्वर्टर व टॉवरों के अन्य सामान चोरी करते थे।
पूछताछ का विवरण:-
बदमाशों ने पूछताछ करने पर बताया गया कि हम लोग मोबाइल टावर में लगी बैट्रियों की चोरी करते हैं और उन्हें बेचकर आर्थिक लाभ कमाते हैं। अभियुक्तों द्वारा जनपद हापुड़ के थाना ठापुर नगर, धौलाना व बाबूगढ़ क्षेत्रर्तगत स्थित मोबाइल टावरों से बैट्री चोरी करना स्वीकार किया है। इनके अतिरिक्त जनपद मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, मुरादाबाद व अमरोहा इत्यादि जनपद राज्यों में मोबाइल टावरों से सैकड़ों बैट्रिया चोरी करने की घटनाओं को स्वीकार किया है तथा चोरी की बैट्रियों को अज्ञात व्यक्तियों को बेचना बताया है।
7 Comments