मोबाइल टॉवरों व घरों में चोरी करने वाले गैंग के चार अन्तर्राज्यीय चोर गिरफ्तार,15 लाख का सामान बरामद
हापुड़ (अमित मुन्ना/मनीष गोयल)।
थाना बाबूगढ़ पुलिस व जनपदीय एसओजी टीम ने थाना क्षेत्र में हुई दो चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए मोबाइल टॉवरों व घरों में चोरी करने वाले 4 शातिर अन्तर्राज्यीय चोरों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से चोरी का करीब 15 लाख रुपये का सामान (05 बैटरा, 05 स्टेप्लाइजर, एक बण्डल फाइबर केबिल, मोबाइल टॉवर का एक सैल) व घटना मे प्रयुक्त मोटर साइकिल तथा 04 अवैध चाकू बरामद
हुआ।
थाना बाबूगढ़ पुलिस द्वारा थाने दर्ज केस का सफल अनावरण करते हुए 0
4 शातिर अन्तर्राज्यीय चोरों सचिन पुत्र दिलीप कुमार निवासी स्टेशन के पास नाले के बराबर में थाना सदर जनपद शाहजहांपुर, रमेश पुत्र करुआ निवासी ग्राम रजावल थाना गोड़ा जनपद अलीगढ़, हाल पता- सेक्टर 63 छिजारसी थाना 71 नोएडा ,राज कुमार गुप्ता पुत्र मुन्ना लाल गुप्ता निवासी ग्राम मन्नापुर थाना मन्नापुर जनपद शाहजहांपुर, गली न० 04 छिजारसी थाना सेक्टर 71 गोतमबुद्धनगर। गुलजार पुत्र हनीफ निवासी ग्राम रोहटा थाना रोहटा जनपद मेरठ को नया बाईपास रसूलपुर अण्डरपास के पास से गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे 5 बैटरा, 5 स्टेप्लाइजर, एक बण्डल फाइबर केबिल, मोबाइल टॉवर का एक सैल व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल तथा 04 अवैध चाकू बरामद हुए हैं।
एएसपी मुकेश मिश्रा ने बताया कि
गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर हैं जिनके विरूद्ध जनपद मेरठ, बागपत व हापुड़ में चोरी के करीब एक दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं। गिरफ्तार अभियुक्तगण गिरोह बनाकर मोबाइल टॉवरों से बैटरी / इन्वर्टर एवं घरों के बाहर खड़े वाहनों से बैटरी आदि चोरी करते थे।
9 Comments