मेले में छलक रहें है जाम, वाहनों में चेकिंग कर रहा है आबकारी विभाग,चोरी छिपे जमकर हो रही है शराब की तस्करी
हापुड़/ गढ़मुक्तेश्वर।
आबकारी विभाग का चेकिंग अभियान जारी है। मगर अवैध शराब की बरामदगी न होने पर राेजाना की भागदौड़ व्यर्थ ही है। जबकि गंगा नगरी के मेरठ सेक्टर में शाम होते ही जाम छलग रहे है। ऐसे लोगों को शराब की तस्करी कौन कर रहा है, इसकी जानकारी करने में पुलिस और आबकारी विभाग फेल साबित हो रहा है।
कार्तिक मेले का आगाज हो चुका है। मेले में अवैध शराब की बिक्री पर पूर्व में ही रोक लगा दी गई थी। लेकिन गंगा किनारे बसी श्रद्धालुओं की तंबू नगरी में शाम होते ही शराब के जाम छलक रहे है। जिसकी रोकथाम करना पुलिस और आबकारी विभाग के लिए एक चुनौती पूर्ण बना हुअा है। शुक्रवार को आबकारी विभाग की टीम ने नयागांव, भगवंतपुर, रेता वाली मडैंया सहित अन्य गांवों में जाकर अवैध शराब को लेकर छापेमारी की मगर नतीजा शून्य रहा। इसके अलावा मेला मार्ग पर गाड़ियों को भी घंटों तक खंगाला गया। लेकिन वहां पर कुछ नहीं मिल सका। टीम के द्वारा लगातार गांव गांव में चौपाल लगातार जागरूकता फैलाई जा रही है। गांव के लोगों से कहा जा रहा है कि वह अवैध शराब के बारे में तत्काल सूचना दें। परंंतु अधिकारियों की यहां अपील भी कोई कारगर साबित नहीं हो पा रही है। अाबकारी निरीक्षक आशुतोष दूबे ने बताया कि मेला स्थल पर शराब का प्रयोग प्रतिबंधित है। शराब की धरपकड़ के लिए उच्च अधिकारियों के आदेश पर चेकिंग अभियान चलाया हुआ है। आबकारी विभाग का चेकिंग अभियान लगातार चल रहेगा।
10 Comments