मेलें में बुलेट बाइक से स्टंट कर रहे तीन बदमाशों को पुलिस ने तंमचे सहित किया गिरफ्तार
हापुड़। खादर मेला स्थल पर बुलेट बाइक से स्टंट करते हुए घूम रहे युवकों को पुलिस ने घेर लिया और बाइक की चेकिंग की। पुलिस नेआरोपियों की तलाशी में तमंचा समेत नकदी बरामद की है।
सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि गढ़ गंगा मेले में सदर थाना क्षेत्र में सीओ रूपाली राय अपनी टीम के साथ चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सदर में एक बुलेट पर तीन युबक स्टंट करते हुए दिखाई पड़े। जिनको पुलिस ने रोका तो वह भागने की कोशिश करने लगे। तभी पुलिस को संदेह हुआ और पीछा करते हुए पकड़ लिया। तलाशी लिए जाने पर बाइक
पर सवार निशांत मलिक उर्फ कल्लू निवासी गांव शाहजहांपुर मोदीनगर से एक तमंचा, एक कारतूस, एक मोबाइल और 12 हजार 9 सौ रुपये की नकदी बरामद हुई। उसके साथ बाइक पर बैठे रोहित उर्फ रोबिन और अंकित चौधरी निवासी छज्जापुर, परतापुर, मेरठ से दो मोबाइल और 17520 रुपये बरामद हुए हैं।
सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि आरोपियों पर पहले भी आर्म्स एक्ट, डकैती, जानलेवा हमला समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज है।