मेरठ से आकर हापुड़़ के सर्राफा बाजार में सोनें की चेनें चोरी करनें वाली दो चोरनी हुई गिरफ्तार, तीन लाख की 6 चेनें बरामद,भेजा जेल
हापुड़़(अनूप सिन्हा)।
थाना हापुड़़ क्षेत्र के सर्राफा बाजार व अन्य स्थानों पर भीड़भाड़ वाली दुकानों में एंट्री कर सोनें की चेन चोरी करनें वाली दो चोरनियों को हापुड़़ पुलिस ने गिरफ्तार कर तीन लाख की 6 चेनें बरामद की हैं। दोनों को जेल भेज दिया गया।थाना प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने चैकिंग के दौरान निजामपुर बाईपास पुल के पास संदिग्ध हालत में घूम रही दो महिलाओं से पूछताछ की ,तो बता चला कि
2021 में हापुड़़ कोतवाली में चोरी की घटना को अंजाम देने वाली दो महिलाएं दरकशा पत्नी फरीद और आसमा उर्फ भूरी पत्नी शादाब निवासी थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र मेरठ है।
उन्होंने कहा कि गिरफ्तार महिलाओं से पुलिस ने 6 चेन बरामद की हैं जिनकी कीमत तीन लाख रुपए बताई जा रही है। पूछताछ के दौरान महिलाओं ने बताया कि वह बाजार में घूम कर देखती थी कि कि सुनार की दुकान पर ज्यादा भीड़ है और उसी दुकान में खरीदारी करने के बहाने घुस जाते थे। दुकानदार को चकमा देकर आभूषण चोरी कर फरार हो जाती थी। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया।
4 Comments