मेरठ में 14 दिसम्बर को होगी प्राधिकरण बोर्ड बैठक,जिला कोर्ट की भूमि सहित रखें जायेगें महत्वपूर्ण प्रस्ताव
हापुड़। हापुड़- पिलखुवा विकास प्राधिकरण की 63 वीं बोर्ड बैठक कमीश्नर की अध्यक्षता में 14 दिसंबर को संपन्न होगी। जिसमें महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखें जायेगें।
प्राधिकरण की उपाध्यक्ष अर्चना वर्मा ने बताया कि बैठक मे प्रस्ताव विचारार्थ में विशेष अनुमति से अनुमन्य कियाओं के अन्तर्गत तीन पेट्रोल पम्पों की स्वीकृति एवं शमन स्वीकृति व प्राधिकरण द्वारा अपनी योजनाओं में विक्रय किये गये भूखण्डों, जिन पर किसानो एवं प्राधिकरण के मध्य भूमि विवाद एवं मा० न्यायालय से स्थगन आदेश होने के कारण प्राधिकरण द्वारा आवंटियों / लाथार्थियों को अत्याधिक समय से कब्जा नहीं दिया जा सका है, ऐसे भूखण्डो को प्राधिकरण की अन्य रिक्त भूमि में समायोजित कर भूखण्ड दिये जाने का प्रस्ताव रखा जायेगा।
उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की आनन्द विहार योजना में हापुड़ के लिए नया सिविल कोर्ट बनाये जाने हेतु आरक्षित भूमि में से कुछ भूमि मा० उच्च न्यायालय एवं शासन द्वारा अवमुक्त किये जाने के फलस्वरूप इस अवमुक्त भूमि का नियोजन प्रस्ताव है।
उन्होंने बताया कि प्राधिकरण द्वारा आनन्द विहार योजना में कलेक्ट्रेट गेट पर निर्माणाधीन तीन मंजिले कामर्शियल काम्पलेक्स “ग्रीन आर्किड” में निर्मित होने वाली 60 दुकानो जिनका प्रति दुकान निर्धारित मूल्य रू0 12 लाख से 23 लाख है, को नीलामी के माध्यम से विक्रय करने हेतु पंजीकरण दिनांक 25/11/2021 से 15/12/2021 तक के लिए खोला गया है, में जन सामान्य द्वारा अत्याधिक रूचि प्रदर्शित करते हुए अब तक कुल 38 दुकानों के कय हेतु पंजीकरण फार्म कय किये जा चुके हैं।
4 Comments