मेरठ में आयोजित हुई हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण बोर्ड की बैठक,20 प्रस्ताव पारित,दो स्थगित
हापुड़। हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण अध्यक्ष सेल्वा कुमारी जे. की अध्यक्षता में मेरठ में प्राधिकरण की 70वीं बोर्ड बैठक आयोजित की गयीं। जिसमें 22 प्रस्तावों में से 20 प्रस्ताव पारित किए गए, जबकि दो प्रस्तावों को स्थगित कर दिया गया।
बैठक में डीएम प्रेरणा शर्मा, वीसी , डॉ० नितिन गौड़, सचिन प्रदीप कुमार सिंह,उपाध्यक्ष, अतुल कुमार सिंह, बोर्ड सदस्य महेश अग्रवाल, मुनेश त्यागी, अशोक पाल, हापुड़ पालिकाध्यक्ष पुष्पा देवी, पिलखुवा पालिकाध्यक्ष अध्यक्ष विभु बंसल, अध्यक्ष, , एस सी. गौड़, मुख्य समन्वयक नियोजक, वित्त नियंत्रक अशोक कुमार बाजपेयी, अधिशासी अभियंता राजकुमार वर्मा व नगर नियोजक राजीव रतन शाह उपस्थित रहे।
वीसी डॉ नितिन गौड़ ने बताया कि बैठक में कुल 22 प्रस्ताव रखे गए, जिनमें उत्तर प्रदेश राज्य जैव ऊर्जा नीति-2022 के प्राविधानों को अंगीकार किये जाने , भारत सरकार की अधिसूचना दिनांक 15/11/2016 द्वारा प्रख्यापित भारतीय तारमार्ग के अधिकार नियम-2016 में भारत सरकार द्वारा अधिसूचना दिनांक 07/08/2023 द्वारा किये गये संशोधनों को अंगीकार किये जाने के सम्बन्ध में, अमृत योजना के अन्तर्गत जी०आई०एस० बेस्ड हापुड़ महायोजना-2031 की स्वीकृति से प्राधिकरण बोर्ड को अवगत कराने के सम्बन्ध मे, वित्तीय वर्ष 2023-24 का पुनरीक्षित एवं 2024-25 का आय-व्ययक अवलोकन , हापुड-पिलखुवा विकास प्राधिकरण के वित्तीय वर्ष 2022-23 के अन्तिम लेखे (बैलेन्सशीट) प्राधिकरण बोर्ड के समक्ष अवलोकनार्थ प्रस्तुत।
मानचित्र शुल्कों की दरों के पुनर्निधारण के संबंध में, शासन द्वारा प्राधिकरण सेवा के कार्मिकों के लिये उ० प्र० सरकारी सेवा (चिकित्सा परिचर्या) नियमावली 2011 यथा संशोचित नियमावली 2014 को अंगीकृत किये जाने के उपरान्त हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण में अधिकारियों / कर्मचारियों के रू० 5,00,000/- तक के चिकित्सा बिलों के भुगतान हेतु उपाध्यक्ष, हापुङ-पिलखुवा विकास प्राधिकरण को अधिकृत किये जाने के संबंध में8 विक्रम सिंह, वैयक्तिक सहायक (उपाध्यक्ष) की पत्नी श्रीमती सुनीता सिंह की चिकित्सा पर व्यय हुई धनराशि के चिकित्सा बिल के भुगतान के संबंध में, प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत निर्धारित सेक्टर दर/ नीलामी हेतु न्यूनतम आरक्षित दरों के निर्धारण के संबंध में ,हापुड से मेरठ बाईपास मार्ग पर ग्राम-धनौरा, तहसील व जिला हापुड़ की भूमि को कृषकों से सीधे क्रय करने के सम्बन्ध में
उन्होंने बताया कि विशेष अनुमति से अनुमन्य कियाओं के अन्तर्गत ग्राम सिखेडा-मुरादाबाद, एन.एच-१. तहसील-गढ़मुक्तेश्वर व जिला-हापुड के खसरा सं० 67 व 75मि. क्षेत्रफल 6034.93 वर्ग मी० पर प्रस्तावित कोल्ड स्टोरेज के मानचित्र स्वीकृति पर गत 66वीं बोर्ड बैठक में लिये गये निर्णय के कम में मानचित्र निस्तारण के सम्बन्ध में मार्गदर्शन उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में,क्षहापुड-पिलखुवा विकास प्राधिकरण की प्रीत विहार आवासीय योजना-द्वितीय में स्थित महायोजना मार्ग के साथ 765 के०वी० की हाईटेंशन लाईन से प्रभावित भूखण्ड सं0-347, 359 से 361 एवं 363 से 368 तक कुल 10 भूखण्डों को प्राईमरी स्कूल के भूखण्ड के साथ पुर्ननियोजित किये जाने के सम्बन्ध में, विशेष अनुमति से अनुमन्य कियाओं के अन्तर्गत एन.एच.-9 (एन.एच.-24) ग्राम सरूरपुर तहसील-गढ़मुक्तेश्वर, जिला-हापुड के खसरा सं० 834/1मि, क्षेत्रफल 2654.14 वर्ग मी. पर भू-उपयोग हरित पट्टी में सी.एन.जी. के निर्माण हेतु मानचित्र सं० HPDA/BP/23-24/0200 के संबंध में, विशेष अनुमति से अनुमन्य कियाओं के अन्तर्गत एन.एच.-709ए (पुराना एस.एच-14) ग्राम गढ बांगर, तहसील- गढ़मुक्तेश्वर, जिला- हापुड के खसरा सं० 59, क्षेत्रफल 1575.00 वर्ग मी. पर भू-उपयोग आंशिक महायोजना मार्ग, आंशिक हरित पटटी व अवशेष भाग सामुदायिक सुविधाएं एवं सेवाएं में पैट्रोल पंप / फिलिंग स्टेशन के निर्माण हेतु मानचित्र सं0 HPDA/BP/21-22/0319 के संबंध में, विशेष अनुमति से अनुमन्य कियाओं के अन्तर्गत एन.एच.-9 (एन.एच.-24) पर ग्राम बदरखा, तहसील-गढ़मुक्तेश्वर, जिला-हापुड के खसरा सं० 288मि, क्षेत्रफल 1575.00 वर्ग मी. पर भू-उपयोग हरित पट्टी में बी.पी.सी.एल. पैट्रोल पंप के निर्माण हेतु मानचित्र सं0 HPDA/BP/23-24/0129 के संबंध में, विशेष अनुमति से अनुमन्य कियाओं के अन्तर्गत एन.एच.-9 (एन.एच.-24) ग्राम गढ बांगर, तहसील-गढ़मुक्तेश्वर, जिला-हापुड के खसरा सं० 966, क्षेत्रफल 1575.00 वर्ग मी. पर भू-उपयोग हरित पट्टी में पैट्रोल पंप के निर्माण हेत मानचित्र सं0 HPDA/BP/23-24/0131 के संबंध में, विशेष अनुमति से अनुमन्य कियाओ के अन्तर्गत ग्राम धनौरा, हापुड़ के खसरा सं0 150 मि., क्षेत्रफल 7560 वर्ग मी० पर निर्मित व संचालित शैक्षणिक भवन की शमन स्वीकृति की अनुमति के सम्बध में, यू०पी० ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 में इन्टेन्ट सं0-23022682 के अधीन हस्ताक्षरित एम.ओ.यू. के अन्तर्गत ग्राम खैरपुर-खैराबाद, तहसील धौलाना, जिला हापुड़ के खसरा सं0-58मि. क्षेत्रफल 7131.81 वर्गमीटर भूमि का भू-उपयोग हापुड महायोजना-2031 में दर्शित कृषि भू-उपयोग से औद्योगिक भू-उपयोग में परिवर्तित किये जाने के सम्बन्ध में, ग्राम लाखन, तहसील धौलाना, जिला हापुड़ के खसरा सं0-564 क्षेत्रफल 3611 वर्गमीटर भूमि का भू-उपयोग हापुड महायोजना-2031 में दर्शित कृषि भू-उपयोग से औद्योगिक भू-उपयोग में परिवर्तित किये जाने के सम्बन्ध में, यू०पी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 में इन्टेन्ट सं0-23018631 के अधीन हस्ताक्षरित एम.ओ.यू. के अन्तर्गत ग्राम चक्रसैनपुर उर्फ बाबूगढ़ के खसरा सं0-655 व 656 का भू-उपयोग हापुड महायोजना-2031 के अनुसार हाईवे फैसिलिटी जोन से औद्योगिक भू-उपयोग में परिवर्तित किये जाने के सम्बन्ध में।, ग्राम अतरोली, तहसील मोदीनगर, जिला गाजियाबाद के खसरा सं0-135 क्षेत्रफल 2.0074 है० भूमि का भू-उपयोग हापुड़ महायोजना-2031 के अनुसार कृषि भू-उपयोग से सार्वजनिक एवं अर्द्धसार्वजनिक सुविधाओं भू-उपयोग में परिवर्तित किये जाने के सम्बन्ध में,ज्ञयू०पी० ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 में हस्ताक्षरित एम०ओ०यू० सं०-23/एमएसएमई/03589 के अन्तर्गत ग्राम ईशाकनगर, तहसील मोदीनगर, जिला हापुड़ के खसरा सं0-216 क्षेत्रफल 13467.94 वर्गमीटर का भू-उपयोग हापुड़ महायोजना-2031 में दर्शित कृषि भू-उपयोग से औद्योगिक भू-उपयोग में परिवर्तित किये जाने के सम्बन्ध में रखें गए।
उन्होंने बताया कि प्रस्ताव संख्या 11,12 स्थगित कर बाकी प्रस्ताव पारित किए गए।