मेडिकल स्टोर संचालकों से धमकाकर की आनलाइन ठगी को लेकर संचालकों ने की शहर कोतवाल से मुलाकात, कार्यवाही की मांग

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना। नगर में एक साइबर ठग फोन पर इंस्पेक्टर की फर्जी डीपी लगाकर मेडिकल स्टोर संचालकों को दंवाईयों की लिस्ट भेजकर हड़काते हुए आनलाइन ठगी के मामले में रविवार को मेडिकल सचालकों ने थाना प्रभारी से मुलाकात कर तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की हैं।
हापुड़ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के महामंत्री विकास गर्ग ने बताया कि इन दिनों साइबर ठग हापुड़ के एक दर्जन मेडिकल स्टोर संचालकों को एक दंवाईयों की लिस्ट भेजकर फोन नंबरों के व्हाट्सएप पर पुलिस इंस्पेक्टर की डीपी लगाकर उन्हें डराते हैं और आनलाइन साइबर ठगी कर रहे हैं।
रविवार को मेडिकल सचालकों ने थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार से मुलाकात की और साइबर ठग के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।
इस मौकें पर दिनेश त्यागी, विकास गर्ग, दीपक त्यागी, संजय अग्रवाल, अरुण गोयल, विनीत जिंदल, गौरव गर्ग, प्रवीण त्यागी
सुशील शर्मा, अमित गोयल, अमित शर्मा, रवि जयंत आदि उपस्थित रहे।
