मृत बंदरों की संख्या पहुंची 26, सात के बिसरा बरेली लैब भेजें,जहरीलें गुड से मौत का दावा
हापुड़।
थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के
मध्य गंग नहर के किनारे 19 बंदरों की मौत के बाद मंगलवार को सात और मृत बंदर मिलनें से मृतक बंदरों की संख्या 26 तक पहुंच गई। विभाग के अधिकारियों ने बंदरों के शवों को कब्जे में लेकर पीएम करवाया। वन विभाग ने सात बंदरों के सैंपल लेकर जांच के लिए आईवीआरआई ,बरेली भेजा दिए। मामलें में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं तीन बंदरों को ठीक होनें पर जंगल में छोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार गढ़ के बड़ी नहर शाहपुर के निकट सोमवार सुबह 19 बंदर मृत पाए गए थे तथा काफी बेहोशी की हालत में मिलें थे। अधिकारियों ने तड़प रहे बंदरों को ट्रीटमेंट कर ठीक होनें पर जंगल में छोड़ दिए।
मौकें पर मिलें गुड को कब्जे में लेकर लैब को भेज दिया थे।
मंगलवार को सात और बंदरों के शव मिलनें से सनसनी फ़ैल गई। आनन फानन में अधिकारियों ने मौकें पर पहुंच शव बरामद कर पीएम करवाया और सात बंदरों के बिसरा बरेली लैब भेज दिए।
वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि बंदरों की मौत जहरीले गुड़ खाने से हुई है। बरेली परीक्षण केंद्र सात बंदरों का बिसरा भेजा जा रहा है।
उधर थाना प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि मामलें में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
12 Comments