मृतक के विरुद्ध ही पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

हापुड़। सिंभावली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर बिना कोई जांच किए मृतक के खिलाफ ही धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। जबकि आरोपी की तीन माह पहले ही मौत हो चुकी है।

गढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव सादुल्लापुर लोधी निवासी संदीप कुमार ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि सिंभावली का किसान महाविद्यालय में गांव ढाना निवासी राहुल सिंह वर्ष 2011 में प्रबंध समिति के सचिव के पद पर निर्वाचित हुए थे। राहुल ने पूर्व प्राचार्य तेजवीर सिंह और कर्मी पदम सिंह के साथ मिलकर फर्जीवाड़े के तहत कृषि भूमि
से संबंधित भुगतान किए। इस संबंध में ऑडिट कराने पर फर्जीवाड़े की जानकारी मिली। आरोपियों ने 10 वर्ष तक महाविद्यालय के धन का दुरुपयोग करते हुए धांधली की है। इस संबंध में तहरीर देने पर भी कार्रवाई नहीं हुई, जिसके चलते उसे न्यायालय में वाद दायर करना पड़ा। वहीं, मुकदमे में मुख्य आरोपी ढाना निवासी राहुल सिंह की 5 मार्च को मौत हो चुकी है। सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि न्यायालय के आदेश के अनुपालन में मुकदमा दर्ज किया गया है। जो भी संवैधानिक कार्रवाई होगी, उसे अमल में लाया जाएगा।

Exit mobile version