मूक बधिर बच्ची की मृत्यु जानवरों के नोंचने से हुई, पोस्टमार्टम में हुआ खुलासा
सिंभावली। गांव रतुपुरा में 27 अप्रैल की शाम से लापता मूक बधिर और मानसिक रूप से बीमार बच्ची की मौत जंगल में जानवरों के नोंचने से हुई थी। मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा होने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं गमगीन माहौल में शनिवार की देर शाम बच्ची को गांव के कब्रिस्तान में दफन कर दिया गया।
गांव रतुपुरा निवासी हंसार की 6 वर्षीय बेटी शीबा मूक-बधिर होने के साथ ही मानसिक रूप से कमजोर थी, जो बृहस्पतिवार की शाम 6 बजे के आसपास अचानक घर के बाहर से लापता हो गई थी। हंसार की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस बच्ची की तलाश कर रही थी।
शनिवार की सुबह परिजनों के साथ खेतों पर गए एक बच्चे को शीबा का शव पड़ोस के एक गन्ने के खेत में नग्नावस्था में पड़ा मिला, जिसके शरीर पर नोंचने के निशान थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी अभिषेक वर्मा, सीओ स्तुति सिंह व थाना प्रभारी शीलेष कुमार के समझाने पर परिजन पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार हुए।
9 Comments