मूकबधिर सोनल गर्ग ने मुख्यमंत्री योगी को भेंट की हाथ से बनी पेंटिंग,सीएम ने की तारीफ
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
हुनर किसी चीज का मोहताज नहीं होता,ऐसा ही कुछ सोनल गर्ग के लिए सटीक बैठता है। मूकबधिर सोनल पांच मिनट में किसी की भी पेंटिंग बना सकती है। शुक्रवार को अपने हाथों से बनाई सीएम योगी आदित्यनाथ की एक पेंटिंग बनाकर उन्हें भेंट की,तो सीएम ने भी मूकबधिर सोनल की जमकर तारीफ की।
जानकारी के अनुसार पिलखुवा निवासी व भाजपा नेता व उघमी सुनील गर्ग की पुत्री सोनल गर्ग
बोल व सुन नहीं सकती हैं।
हापुड स्माल स्कैल इनडृस्टीज एसोसिएशन के सचिव अमन गुप्ता ने बताया कि उनकी भांजी
मूकबधिर सोनल पांच मिनट में किसी की भी पेंटिंग बना सकती है।
शुक्रवार को हापुड़ निकाय चुनावों में आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपने हाथों से बनाई उनकी एक पेंटिंग बनाकर भेंट की,तो सीएम ने भी मूकबधिर सोनल की जमकर तारीफ की।
सोनल आल इंडिया पेंटिंग अवार्ड जीत चुकी है ।
9 Comments