मुलजिम के हत्यारें भागते हुए सीसीटीवी कैमरें में हुए कैद,जल्द हो सकता है खुलासा,आईजी पहुंचे
हापुड़। हापुड़ में कचहरी के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हरियाणा से पेशी पर लाए गए कैदी की हत्या के हत्यारें हत्या के बाद भागते हुए सीसीटीवी कैमरें में कैद हो गए । आईजी ने मौकें पर पहुंच घटनास्थल का निरीक्षण किया। जल्द ही घटना के खुलासे का पुलिस ने दावा किया है।
जानकारी के अनुसार मारा गया कैदी लाखन हरियाणा के अन्नागपुर का रहने वाला था। वह वर्ष 2019 में धौलाना क्षेत्र में हुई हत्या के आरोप में जेल में बंद था। मंगलवार को उसे पेशी पर हापुड़ कोर्ट लाया गया था लेकिन कोर्ट के गेट के पास ही बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना में लाखन के साथ ड्यूटी पर आया हरियाणा पुलिस का सिपाही घायल हो गया।
हत्या के बाद हत्यारें आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरें में कैद हो गए। मौकें पर पहुंचे आईजी प्रवीन कुमार ने जल्द ही घटना के खुलासे का दावा किया है।
5 Comments