मुम्बई पुलिस ने की धीखेड़ा में छापेमारी, नक ली दंवाई फैक्ट्री पकड़ी,हापुड़ के युवक को गिरफ ्तार कर मुम्बई रवाना
हापुड़(अमित मुन्ना)।
मुम्बई पुलिस ने रविवार को मेरठ रोड़ स्थित धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित नकली दंवाई फैक्ट्री पर छापेमारी कर हापुड़ के श्रीनगर निवासी युवक को गिरफ्तार कर मुम्बई ले गई।
जानकारी के अनुसार मुंबई कांदिवली ईस्ट के समता नगर थाने के इंस्पेक्टर अप्पासाहेब संपत राय शिरसाट ने बताया कि कुछ दिन पूर्व गाजियाबाद निवासी सुदीप मुखर्जी पुत्र सुरेश मुखर्जी निवासी वसुंधरा गाजियाबाद को मुंबई पुलिस ने मुंबई में नकली दवाइयों के साथ गिरफ्तार किया था। उसके पास से पुलिस ने पेरासिटामोल डाइक्लोफिनेक समेत अन्य दवाइयां बरामद की थी। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह खरखौदा थाना क्षेत्र के धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में बनी एबीएम लैब प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से दवाई खरीद कर बाजारों में सप्लाई करता है।
रविवार को मुंबई पुलिस ने ड्रग एवं खाद्य विभाग की टीम के साथ एबीएम लैब प्राइवेट लिमिटेड के मालिक संदीप मिश्रा पुत्र रत्नाकर मिश्रा निवासी आवास विकास कॉलोनी हापुड़ को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही फैक्ट्री में बन रही दवाइयों के नमूने लेकर उसे सील कर दिया। मुंबई पुलिस आरोपित संदीप मिश्रा को गिरफ्तार कर कर अपने साथ ले गई।
8 Comments