मुनिराज त्यागी हत्याकांड में पुत्रबहू गिरफ्तार,बेटा फरार
मुनिराज हत्याकांड में बहू गिरफ्तार,बेटा फरार
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
थाना पिलखुवा क्षेत्र के गांव में बेटे पर जमीन के विवाद में पिता की पीट पीटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने पुत्रबहू को गिरफ्तार कर बेटे की तलाश शुरू कर दी है।
पिलखुवा क्षेत्र के ग्राम कंदौली निवासी मुनिराज (55) का शव उनके घर के अंदर ही मिला । सूचना पर मौके पर पुलिस और फोरेंसिक की टीम ने पहुंच कर जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सीओ अनिता चौहान ने बताया कि मुनिराज का अपने बेटे कपिल त्यागी के साथ काफी समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। बुधवार रात कपिल और मुनिराज में जमीन को लेकर विवाद हो गया। इस बीच गुस्साए कपिल ने पिता मुनिराज की हत्या कर फरार हो गया था।
उन्होंने बताया कि मामले में मृतक की पुत्रवधू को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही हैं, जबकि फरार हत्यारोपी को पकड़ने के लिए दो टीमों भेजी गई है । शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।