मुख्यमंत्री स्कूल सुरक्षा मिशन के तहत श्री हरिहर नाथ इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम
हापुड़(अमित मुन्ना)।
मुख्यमंत्री स्कूल सुरक्षा मिशन के अंतर्गत कुचेसर रोड चौपला स्थित श्री हरिहर नाथ शास्त्री स्मारक इंटर कॉलेज उपेड़ा में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ इस कार्यक्रम में प्रशिक्षिका कल्पना अवस्थी ने बताया कि प्राकृतिक व मानव जनित आपदाओं जैसे भूकंप, बाढ़ आकाशीय बिजली, आग लगना, सांप का काटना आदि की स्थिति में कैसे स्वयं को व दूसरों को सुरक्षा प्रदान की जाए. अग्निशमन विभाग से आए उत्तम कुमार ने विभिन्न प्रकार की आग उनसे निबटने के उपाय बताए व उन्हें करके दिखाया । कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रधानाचार्य कुलदीप कुमार गर्ग ने की।
इस कार्यक्रम में 500 छात्र- छात्रा व अध्यापक अनिल कुमार, योगेंद्र त्यागी, ज्योति सक्सेना ,बजरंग बहादुर यादव, चंद्रमोहन वत्स, शिवकुमार ,जितेंद्र कुमार ,राहुल गौतम व नीरज कुमार सहित समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।
7 Comments