मुख्यमंत्री योगी से मिलें बीजेपी जिलाध्यक्ष, हापुड़ आईएएस-पीसीएस कोचिंग सेंटर में मिलें सर्व समाज को एडमिशन , किसानों की समस्या व कचहरी निर्माण की धनराशि आवंटन की मांग
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात कर हापुड़ स्थित राजकीय आईएएस आईपीएस कोचिंग सेंटर को आरक्षित से हटाकर सामान्य करने हेतु की मांग की। जबकि कचहरी निर्माण की भी मांग की गई। जिस पर सीएम ने इन समस्या के निस्तारण का आश्वासन दिया।
भाजपा अध्यक्ष नरेश तोमर ने बताया कि हापुड़ के ग्राम निजामपुर में राजकीय आईएएस पीसीएस कोचिंग सेंटर में केवल
अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए स्थापित है, जिससे सामान्य वर्ग के बच्चों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिससे युवाओं में बड़ा असन्तोष व्याप्त है।
उन्होंने सीएम से मांग करते हुए कहा कि जन सामान्य की भावनाओं व जनपद के लाखों युवाओं के हितों की चिंता करते हुए उक्त कोचिंग सेंटर को आरक्षित से हटाकर सामान्य कोचिंग सेंटर की श्रेणी में लाया जाए। जिससे सर्व समाज के छात्र इस जनकल्याणकारी योजना का लाभ उठा सके।
उन्होंने बताया कि मामलें
जनपद में वर्ष 2004 से पूर्व में बिजली विभाग में हुए घोटाले में क्षेत्र के हजारों किसान के निजी नलकूप संयोजनों पर चली आ रही बकाया राशि से अत्यन्त पीड़ित है। किसानों के निजी नलकूपों के बिल जमा होने के उपरान्त भी लाखों रुपए की धनराशि बकाया दिखाए जाने की शिकायत पूर्व में भी संगठन व जनप्रतिनिधियों द्वारा अनेकों बार की जा चुकी है। लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। इसलिए इसका संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई कर पीड़ित किसान को राहत दिलाई जाएं तथा हापुड़ डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के निर्माण के लिए धनराशि आवंटित की जाएं।