fbpx
ATMS College of Education
News

मुख्यमंत्री योगी ने जनपद हापुड़ में 810 करोड की योजनाओं का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास

प्रदेश के समृद्धतम जनपदों की श्रेणी में जनपद हापुड़

हापुड़ ।आज उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा विकासखंड हापुड़ के दस्तोई रोड जसरूपनगर में पहुंचकर जनपद वासियों को 810 करोड़ की परियोजना की सौगात देते हुए उन्होंने जनपद वासियों को बधाई एवं शुभकामना दी। माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा जनपद हापुड़ के लाभार्थियों को अलग-अलग योजनाओं के अंतर्गत ट्रैक्टर का प्रतीक चिन्ह डेमो चेक व आवास की चाबी भी वितरित किए गए।
आज जनपद हापुड़ के विकास खंड हापुड़ के ग्राम जसरूपनगर दस्तोई रोड में जनसभा को संबोधित करते हुए माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि यह भारत का नया उत्तर प्रदेश है जहां विकास और सुशासन के लिए जगह होगी। उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है कि प्रदेश का विकास होगा विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी हुई विकास की परियोजनाएं, प्रत्येक क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओं के साथ-साथ विकास की प्रगति पर ले जाने के लिए भी यह सरकार संकल्प कृत है। हमे कोरोना महामारी की लड़ाई में भी प्रशासन व जनता का सहयोग प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि आज हापुड़ संवर रहा है और उत्तर प्रदेश बदल रहा है। यह नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है। उन्होंने कहा कि आस्था सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने कहा कि विगत समय में कांवड़ यात्रा कुशलतापूर्वक संपन्न हुई हैं।क्योंकि आज प्रदेश में कानून का राज है? महिलाओं को पूर्ण सुरक्षा है महिलाएं कहीं भी आ जा सकती है बिना भेदभाव के विकास हो रहा है किसानों को कृषि योजनाओं में कृषि उपकरण यंत्र व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं सरकार जनता के प्रति संवेदनशील व प्रतिबध है हमारा कोविड प्रबंधन पूरी दुनिया में नजीर बना है। अन्य देशों के लिए हमारा देश उदाहरण बना है । आज मेरठ हापुड़ की दूरी कम हुई है साथ ही गंगा के दर्शन करने के लिए कई घंटे यात्रा करके जाना पड़ता था जो अब गंगा एक्सप्रेसवे बनने से दूरी कम हुई है। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारा देश आगे बढ़ रहा है। जनपद हापुड़ एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत जुड़ रहा है। प्रदेश का कोई भी जनपद ऐसा नहीं है जिसकी कोई पहचान न हो। हापुड़ का पापड़ प्रसिद्ध है। प्रत्येक परिवार स्वाबलंबन के साथ-साथ आगे बढ़ रहा है।माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज प्रदेश में कृषि के क्षेत्र में भी विकास हो रहा है विकास की इस मुहिम में हर नागरिक को जोड़ना होगा तभी हम अपने प्रदेश का बेहतर विकास कर पाएंगे। हमारा भारत नए भारत की ओर माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है तथा विकास , सुरक्षा व सुशासन के साथ आगे बढ़ रहा है। केंद्र सरकार की योजनाएं प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय तथा रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गतय प्रत्येक युवाओं को रोजगार दिलाना हमारा उद्देश्य है। हमारी सरकार पूरी निष्ठा के साथ कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा जन सामान्य के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित हो रही है जिसका लाभ लाभार्थियों को प्राप्त हो रहा है। मां गंगा का आशीर्वाद हापुड़ को प्राप्त है गढ़मुक्तेश्वर यहां का पौराणिक तीर्थ स्थल है उन्होंने नशा रोकने को लेकर विशेष बल देते हुए कहा कि नशे पर प्रहार करें । नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए । सभी उप जिलाधिकारी एवं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट संयुक्त रूप से कार्यवाही करें। मैं एक बार फिर से हापुड़ वासियों को 274 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलायांस के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।

Menmoms Sajal Telecom JMS Group of Institutions
Show More
Back to top button

You cannot copy content of this page