मीना का जन्मदिवस केक काटकर बड़ी धूमधाम से मनाया
-बच्चों को मुर्गियों की गिनती व आम का बंटवारा फिल्म भी दिखाई
-हमें लडक़ा लडक़ी में कोई भेदभाव नहीं करना चाहिए:योगेश सैनी
हापुड़ ।
सदर ब्लाक क्षेत्र के गांव सिमरौली में संचालित उच्च प्राथमिक विद्यालय
में मीना का जन्मदिन केक काटकर बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम में सुगमकर्ता श्रीमती अलका शर्मा द्वारा बच्चों को
मीना से संबंधित फिल्म मुर्गियों की गिनती,आम का बंटवारा दिखाकर उसके
माध्यम से बच्चों को बताया गया कि हमें लडक़े और लडक़ी में कोई भेद भाव
नहीं करना चाहिए। लडक़ा हो या लडक़ी,उसे पढ़ाना चाहिए और आगे बढऩे के समान
अवसर देने चाहिए।
शिक्षक योगेश कुमार सैनी ने बच्चों को बताया कि मीना 9 वर्ष की एक
लडक़ी है,जो यूनिसेफ की परिकल्पना है जो उमंग और उत्साह से भरी हुई है,जो
प्रश्न पूछने में झिझकती नहीं है मीना उन सभी बालिकाओं के लिए प्रतीक है
जो लैंगिक भेद की शिकार है और जिस कारण वे स्कूल शिक्षा से वंचित हैं।
शिक्षिक अर्चना सिंह ने बताया कि हमें लडक़ा और लडक़ी में भेदभाव
नहीं करना चाहिए। हमें लड़कियों को भी लडक़ों के समान पढ़ाई में आगे बढऩे
के अवसर देने चाहिए।
शिक्षक अशोक कुमार तोमर ने बताया कि लड़कियां आज किसी मामले में
लडक़ों से पीछे नहीं है। हमें उनके साथ किसी भी तरह का भेदभाव नहीं करना
चाहिए।
शिक्षिका रूबी रानी ने बताया कि मीना कमजोर वर्ग के लिए हमेशा आवाज
उठाती है। वह दूसरों की आवश्यकता के प्रति सम्वेदनशील है वह परिवारजनों,
मित्रों और समाज के सहायता करने में हमेशा तत्पर रहती है। मीना के
जन्मदिन के अवसर पर विद्यालय को सजाया गया,केक काटा और सभी बच्चों को
केक, बिस्किट,टॉफी आदि बांटी गई।
इस अवसर पर योगेश कुमार सैनी,अलका शर्मा,अर्चना सिंह,कविता कुमारी,अशोक
कुमार तोमर,ममतेश सिरोही,रुबी रानी आदि उपस्थित रही।
5 Comments