मिशनरी स्कूल में छात्रों की कलाई से राखी खुलवाकर कूड़े दान में फेंकी,माथे से हटाया टीका, हिंदू संगठनों में उबाल
हापुड़। थाना देहात क्षेत्र के एक मिशनरी स्कूल में कुछ शिक्षकों ने देवी-देवताओं पर अशोभनीय टिप्पणी करते हुए छात्र-छात्राओं के माथे से टीका हटवा दिया। कलाई में बंधी राखियों को खुलवाकर कूड़ेदान में फिंकवा दिया। जिसकी जानकारी परिजनों को मिली तो परिजनों ने स्कूल जाकर विरोध किया। जिसके बाद शिक्षकों ने माफी मांगी। पुलिस फिलहाल किसी प्रकार की ने माफी मांगी। पुलिस फिलहाल किसी प्रकार की शिकायत से इन्कार कर रही है।
दरअसल, देहात इलाके में एक मिशनरी स्कूल है। कुछ परिजन स्कूल पहुंचे और हंगामा किया। परिजनों ने आरोप लगाया कि स्कूल के कुछ शिक्षकों द्वारा एक धर्म का उपहास कर छात्र-छात्राओं को परेशान किया गया। उनके माथे से टीका हटवा दिया गया। कलाई में बंधी राखियों को जबरन खुलवाया और कूड़ेदान में फिंकवा दिया गया। विरोध करने पर शिक्षकों ने बच्चों को स्कूल से निकालने की धमकी देकर चुप करा दिया।
इसके बाद घर पहुंचकर छात्र-छात्राओं ने परिजनों को जानकारी दी तो परिजन स्कूल पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने विरोध जताया। जिसे देखकर शिक्षकों ने माफी मांगकर पल्ला झाड़ने का प्रयास किया।