मिट्टी से भरे डंफर रेलवे फाटक से टकराया, ओएचटी लाइन क्षतिग्रस्त, आधा दर्जन ट्रेनें हुई प्रभावित
मिट्टी से भरे डंफर रेलवे फाटक से टकराया, ओएचटी लाइन क्षतिग्रस्त, आधा दर्जन ट्रेनें हुई प्रभावित
हापुड़। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में एक तेज रफ्तार मिट्टी से भरा डंपर रेलवे फाटक से जा टकराया, जिससे ओएचटी लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गया। लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण आधा दर्जन ट्रेनों प्रभावित हो गई।
जानकारी के अनुसार बाबूगढ़ के कुचेसर रोड चौपाल स्थित रेलवे फाटक पर आज सुबह मिट्टी से भरा एक डंपर तेजगति से रेलवे फाटक से टकराया, जिससे ओएचटी लाइन क्षतिग्रस्त हो गई।
लाइन के क्षतिग्रस्त होने से ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो गया। रेलवे अफसरों को लाइन क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली तो उनमें अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में ट्रेनों को विभिन्न स्थानों पर रोका गया। क्षतिग्रस्त तारों को सही कराने के लिए टीम मौके पर पहुंची और तार जोड़ने में जुट गई।
इस घटना से मेरठ से लखनऊ जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को कुचेसर चौपला के पास, राज्यरानी एक्सप्रेस को बाबूगढ़ में रोका गया है। इसके अलावा दिल्ली मुरादाबाद लाइन पर अन्य ट्रेनों को भी विभिन्न स्थानों पर रोका गया है। वहीं रेलवे की टीम ओएचटी लाइन को चालू करने में जुट गई है।