News
माहेश्वरी सभा रजि हापुड़ के तत्वावधान में वितरित किए वस्त्र

हापुड़। माहेश्वरी सभा रजि हापुड़ के तत्वावधान में स्व श्री मती कैलाश वती देवी दयाल महेश ट्रस्ट द्वारा श्री पंचायती गौशाला हापुड़ की दोनों शाखाओं में 0 बर्ष से लेकर 06 बर्ष तक के 80 बच्चों को 80 बच्चों नये वस्त्र भेंट किए गए ।
दोनों गौशालाओं में माहेश्वरी सभा रजि हापुड़ के प्रधान श्री हर्ष माहेश्वरी व महामंत्री श्री पंकज मालपानी सहित श्री पंचायती गौशाला के मंत्री श्री सुरेश कुमार ठेकेदार सहित सर्व श्री मधुसूदन दयाल महेश, हर्षित गोयल, नितेश कुमार महेश, दीपेश राठी, श्रीमती गीता महेश, रेनू राठी, दीपिका गोयल, रतिका गोयल,अनाया , आध्या गोयल, अनुष्का गोयल, दिव्यांशी माहेश्वरी, आदी, जाहन्वी आदि सहित उपस्थित थे