fbpx
News

माहेश्वरी सभा रजि० हापुड़ के तत्वावधान मे महेश नवमी पर्व ( उत्त्पति दिवस ) बड़ी धूमधाम से मनाया गया

हापुड़। माहेश्वरी सभा रजि० हापुड़ के तत्वावधान मे महेश नवमी पर्व ( उत्त्पति दिवस ) बड़ी धूमधाम से मनाया गया ।

माहेश्वरी सभा रजि० हापुड़ के संरक्षक मधुसूदन दयाल महेश व  हर्ष माहेश्वरी ने सपरिवार, एवं सभा के सदस्यों के साथ रुद्राभिषेक पूजन किया । रुद्राभिषेक नगर के प्रमुख पंडित श्री नन्द किशोर जी द्वारा सम्पन्न कराया गया ।

रुद्राभिषेक में सभा के संरक्षक  रविन्द्र कुमार माहेश्वरी, सभा के उपप्रधान  मुकेश कुमार तापड़िया, महामंत्री संगठन अंकुर सोमानी, मंत्री  अंकुश तापड़िया व अनुज सोमानी, कोषाध्यक्ष  राघव माहेश्वरी, आडिटर  संदीप कुमार महेश, पुर्व अध्यक्ष  नितेश कुमार महेश,  अनिल साबू, प्रदीप कुमार महेश, प्रदीप कुमार माहेश्वरी ऊंचे वाले, दीप चंद तापड़िया, संजीव तापड़िया, वीरेंद्र कुमार कल्याणी, अभिषेक सोमानी, कमल मालपानी, मनीष तापड़िया, देवेन्द्र माहेश्वरी , जितेन्द्र साबू, सुंधाशु माहेश्वरी, दुर्गेश , श्रीमती माया सोमानी, मधु तापड़िया, कमलेश कल्याणी, गरिमा सोमानी, निशा तापड़िया, शिप्रा तापड़िया, अंजू तापड़िया, सुनीता साबू, सुहानी मालपानी,आदि महिलाओं सहित पूजन किया । पूजन के पश्चात हापुड़ नगर में निवास करने वाले सभी माहेश्वरी बन्धुओं के घर पर महेश नवमी का प्रसाद वितरण किया गया ।

कार्यक्रम के पश्चात यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल कोटला मेवातियान हापुड़ को एक लेडिज साइकिल स्कूल के बच्चों के लिए सी.ए. श्रीमती आरती माहेश्वरी ने भेंट की ।

सांयकाल में हापुड़ स्थित प्रसिद्ध श्री चन्डी मंदिर में आरती के पश्चात  राकेश कुमार माहेश्वरी सुपुत्र स्व. श्री त्रिलोक चंद  ने मैय्या का भोग लगाकर सर्व समाज को प्रसाद वितरित किया जिसमें अंकुर सोमानी, अनुज सोमानी, अभिषेक सोमानी, अंकुश तापड़िया, घनश्याम सोमानी , ललित सोमानी, विजय सोमानी, प्रमोद सोमानी, व्रिकांत सोमानी , श्री मती अनुपम साबू , आरती माहेश्वरी, रतिका गोयल, स्वाति तापड़िया, नीता तोषनीवाल, मधु खटौड जीवन वाली गली, वन्दना महेश , माया सोमानी, गीता महेश, श्वेता सोमानी, नीलम तोषनीवाल,अलका खटौड अध्यक्ष जिला माहेश्वरी महिला मंडल , छाया सोमानी, कृतिका सोमानी, सुहानी मालपानी, उर्वी, राधा कल्याणी, आध्या, अनुष्का, दिव्यांशी आदि महिलाओं व बच्चों सहित प्रसाद वितरण किया ।

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page