माहेश्वरी महिला मंडल हापुड़ के तत्वावधान में आयोजित किया गया होली उत्सव, भजनों पर जमकर झूमी महिला सदस्या

हापुड़ । माहेश्वरी महिला मंडल हापुड़ के द्वारा देवलोक कॉलोनी में स्थित संरक्षिका श्रीमती सीमा तापड़िया जी के निवास पर होली उत्सव मनाया गया
सर्वप्रथम भगवान महेश की वंदना की गई और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया फिर शुरू हुई ढोलक की थाप पर होली के रसिया के मनमोहक गीत
आज बिरज में होली रे रसिया
कार्यक्रम के मध्य में समाज का नाम रोशन करने वाली साक्षी बेटी को माहेश्वरी महिला मंडल की ओर से सम्मानित किया गया समय पर उनकी माताजी श्रीमती नीतू भटर भी उपस्थित रही
एक दूसरे को गुलाल लगाते हुए सभी सदस्यों ने गुजिया और ठंडाई का आनंद लिया कार्यक्रम के आयोजन में आशा तापड़िया का विशेष सहयोग रहा महिला अध्यक्ष आशा सोमानी जिला अध्यक्ष मधु कठोर नगर सचिव प्रीती महेश्वरी शालिनी मंजू समीक्षा मधुमालू अलका कठोर रश्मि गार्गी साधना लोया दिया शीला महेश अमीषा उपस्थिति रही
नगर अध्यक्ष आशा सोमानी ने सभी का आभार व्यक्त किया