मार्निंग वॉक कर रहे तीन युवा किसानों पर बाईकसवार बदमाशों ने चलाई दनादन गोलियां , गंभीर रुप से घायलों को किया मेरठ रैफर
हापुड़। पुलिस को चुनौती देते हुए बाईकसवार बदमाशों ने मार्निंग वॉक कर रहे तीन युवा किसानों पर दनादन गोलियां बरसाकर गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गए । गंभीर हालत में तीनों को मेरठ रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कम्प मच गया। पुलिस अधिकारियों ने मौकें पर पहुंच निरीक्षण किया।
जानकारी के अनुसार जनपद के
सिंभावली के गांव देवली निवासी वीरेंद्र भाटी, सुजीत भाटी व सप्पू रविवार की सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकलें थे, जैसे ही वह नानपुर की तरफ जाने वाले रास्ते पर चल रहे थे,तभी बाईकसवार दो बदमाशों ने तीनों युवा किसानों पर अंधाधुंध गोलियां चला दी,जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो ग ए। ग्रामीणों एवं पुलिस ने मौकें पर पहुंच घायलों को अस्पताल पहुंचाया गंभीर रुप से घायलों को मेरठ रेफर कर दिया ।
8 Comments