मार्केट में छज्जा गिरने से आधा दर्जन लोग घायल,दो के सिर फटने,मची भगदड़

मार्केट में छज्जा गिरने से आधा दर्जन लोग घायल,दो के सिर फटने,मची भगदड़
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना/रिशु सिंह)।
थाना हापुड़ क्षेत्र में तहसील चौपलें के निकट एक मार्केट का छज्जा अचानक गिरने से आधा दर्जन लोग घायल हो गए , जिनमें दो लोगों के सिर फट गए। घटना से भगदड़ मच गई।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के तहसील चौपलें के निकट व पैट्रोल पंप के सामने स्थित चौकड़ायत मार्केट में कुछ मजदूर देवी की दुकान की रिपेयरिंग कर रहे थे।
काम करते वक्त अचानक पूरा छज्जा नीचे गिर गया, जिससे डॉ आदर्श कुमार जैन के क्लीनिक के बाहर खड़े मरीज व अन्य लोग उसकी चपेट में आने से घायल हो गए।
अचानक छज्जा गिरने से लोगों में भगदड़ मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच घायलों को अस्पताल भिजवाया और मामले की जांच शुरू कर दी।