मामी – भांजी से गैंगरेप व लूट का मामलें में एफआईआर दर्ज ,दहेज उत्पीड़न का कोर्ट में चल रहा हैं केस
हापुड़।
थाना पिलखुवा क्षेत्र में एक मामी भांजी के साथ गैंगरेप व लूट की घटना को पुलिस की एफआईआर दर्ज की । मामला संदिग्ध बताते हुए इसे पारिवारिक कहर व दहेज उत्पीड़न का मामला बताया और इस संबंध में केस कोर्ट में विचाराधीन है।
जानकारी के अनुसार पिलखुवा – शाहपुर फगौता मार्ग पर पिलखुवा से दवा लेकर लौट रही मामी और भांजी के साथ बदमाशों ने गैंगरेप व गहने लूटने का आरोप लगाते हुए थानें में तहरीर दी थी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि
पीड़िता द्वारा अपने जीजा व उसके पिता तथा शादी के बिचौलिये के खिलाफ मारपीट, छेड़छाड़ व लूट के आरोप लगाये गये हैं। दोनों पक्षों में शादी के झगड़े को लेकर पूर्व से कोर्ट में दहेज, घरेलू हिंसा व भरणपोषण आदि से सम्बन्धित कई केस चल रहे है। गैंगरेप व लूट जैसी कोई घटना नहीं हुई।
11 Comments