मानसिक स्वास्थ्य जागरुकता शिविर व दिव्यांग केंद्र एवं स्वास्थ्य मेला का सीएमओ डॉ सुनील त्यागी ने किया शुभारंभ
हापुड़/सपनावत (बृजेश गहलोत)।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सपनावत में विशाल मानसिक स्वास्थ्य जागरुकता शिविर व दिव्यांग केंद्र एवं स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया।जिसका शुभारंभ सीएमओ डॉ सुनील त्यागी ने किया।
सपनावत में आयोजित मेलें में
डा भारत ने बताया कि विशाल मानसिक स्वास्थ्य केन्द्र में सभी क्षेत्रवासियों ने सहयोग किया सभी को बताया गया मानसिक रोग में नीद ना आना देर से नीद आना चिंता घ्वरहाट होना लडाई झगडे गली गलोच करना बुद्धि विकास कम होना ईत्यादि पर चर्चा हुई।
मेलें में काफी मरीज की जांच कर साफ सफाई व अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखनें की सलाह दी गई।
इस मौकें पर डा रोहित मनोहर सिंह अधीक्षक,डा प्रेरणा श्रीवास्तव माडल अधिकारी , ग्राम प्रधान राहुल सिसौदिय, डा शाजिद खान, डा गौरव चोरसीया, डा अनिलपाल डा शालेंद्र डा दीपाक तोमर, संतोष भारती अमर प्रताप ऊर्फ पिंटू ,विकास कुमार, रजनी रानी, वर्षा आदि मौजूद थे।