मां की बीमारी पूछने के बहाने दोस्त ने की 15 लाख रुपए की ठगी, एफआईआर दर्ज

मां की बीमारी पूछने के बहाने दोस्त ने की 15 लाख रुपए की ठगी, एफआईआर दर्ज

हापुड़।
थाना कपूरपुर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने अपने दोस्त पर अपनी मां की बीमारी की पूछताछ का बनाकर उनके खातें से यूपीआई के माध्यम से 15 लाख रुपए निकालने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।

धौलाना के गांव नारायणपुर बांसका निवासी मिलकराज ने बताया कि उन्होंने अपनी
आवश्यकता के लिए अपनी कृषि भूमि बेची थी। जिसकी धनराशि उनकी धौलाना स्थित बैंक की शाखा में आई थी। उनके खाते में 59.63 लाख रुपये थे। उनकी मां के बीमार होने पर उनका दोस्त हमदर्दी के नाते उनके साथ रहता था। आरोपी को उनके खाते में रुपये की भी जानकारी थी।

23 नवंबर 2024 को आरोपी ने फोन करने के बहाने उनका मोबाइल ले लिया था। आरोपी ने उनके फोन से यूपीआई के माध्यम से ओटीपी के द्वारा विभिन्न तारीखों में अपने परिचित लोगों के अलग-अलग खातों में 15 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए थे। घटना का पता चलने पर उन्होंने थानें में तहरीर दी है।

सीओ अनीता चौहान ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Exit mobile version