fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
News

माँ आध्यशक्ति श्री चंडी जी की भव्य पालकी शोभायात्रा के लिए नौ देवियो को किया आमन्त्रित

माँ आध्यशक्ति श्री चंडी जी की भव्य पालकी शोभायात्रा के लिए नौ देवियो को किया आमन्त्रित

हापुड़। आगामी शरद नवरात्रि के आगमन से पहले आज माँ आध्यशक्ति श्री चंडी जी पालकी सेवा समिति (पंजी•), हापुड़ के समस्त सदस्यों ने आज आगामी नवरात्रि मे प्रतिदिन निकलने वाली महारानी की पालकी प्रभात फेरी व महानवमी पर निकलने वाली भव्य विशाल पालकी शोभायात्रा के लिए आज नौ देवियो को आमन्त्रण दिया व साथ ही उनसे महारानी की यात्रा के लिए कार्य आरम्भ करने की आज्ञा लेकर पूर्ण यात्रा के निर्विघ्न सफल होने की कामना की, जिसके चलते सर्वप्रथम सभी ने श्री गणेश भगवान् , श्री चंडी महारानी, श्री दुर्गा महारानी, श्री शिव परिवार,श्री महामायी महारानी, श्री भूमिया माता, श्री चंडी महारानी (चितोली), श्री मंशा महारानी, श्री नव दुर्गा महारानी, श्री पथवारी महारानी, श्री कालका महारानी (दोयमी), श्री गुरु गोरख नाथ जी महाराज सहित सभी भगवानों को पूर्ण विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर आमन्त्रण पत्र के साथ आमन्त्रित किया,

जिसमे इस पावन अवसर पालकी परिवार के रविंद्र जिंदल, दीपक अग्रवाल,वी• पी• गुप्ता,राहुल कंसल, नवीन आनंद,नरेश शर्मा, देवेश शर्मा, संजय अग्रवाल,अखिल अग्रवाल, महेश रुहेला, पंकज त्यागी, हर्ष शर्मा, तरुण वर्मा, दिपेश वत्स,सचिन वर्मा, अंकित कौशिक,मनु गर्ग, कुश शर्मा, आकाश जिंदल,वंश बंसल, हिमांशु , रमन , विक्रांत, दीपक,संचित, विकास,कैलाश, उज्ज्वल, संदीप, विकास, वाशु, अमित, अनुज, प्रियांशु, ऋषभ, आकाश, शिवम, चंदन, मयंक आदि सभी सदस्य गण उपस्थित रहे!

इस अवसर पर समिति के संस्थापक व मंत्री ने बताया कि पिछले कई वर्षो से महारानी जी की सेवा मे पालकी यात्रा व शोभायात्रा हर बार परम्परागत तरीके से पूर्ण विधि विधान के साथ निकाली जा रही है, जिसकी शुरुआत हर बार नौ देवियो के आमन्त्रण के साथ शुरू होती है व कार्यक्रम के सफल समापन के वाद इसी क्रम मे नौ देवियो से क्षमा याचना के साथ समाप्त होती है! इस बार पालकी यात्रा 03/10/2024 से 11/10/2024 तक प्रात: 05:00 श्री चंडी धाम से आरम्भ होकर पूरे नगर मे भ्रमण करेगी व 11/10/2024 को महानवमी वाले दिन साय 05:00 से श्री नवदुर्गा मन्दिर फ्री गंज रोड से भव्य विशाल पालकी शोभायात्रा द्वारा श्री चंडी महारानी वापस अपने निज धाम श्री चंडी मन्दिर पधारेंगी ,जिसकी श्रृंखला मे महारानी जी के भव्य स्वागत की तैयारीया समिति के सभी सदस्यों द्वारा पूर्ण जोरों शोरो के साथ पूर्ण निष्ठा,लगन, सेवा भावना के साथ की जा रही है।

JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page