महिला समेत दो बच्चें संदिग्ध परिस्थितियों में लापता
गढ़मुक्तेश्वर। मोहल्ला इंद्रानगर से एक महिला दो बच्चों समेत संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गई। जिसके भाई ने कोतवाली में तहरीर देते हुए महिला के पति और ससुरालियों पर आरोप लगाए हैं।
जनपद रामपुर के गांव टांडा बादली निवासी अनेकपाल ने बताया कि उसकी बहन पिंकी की शादी करीब 7 वर्ष पूर्व बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव कानौर निवासी युवक से हुई थी। जो वर्तमान में नगर के मोहल्ला इंद्रानगर में किराए के मकान में रह रहे हैं। शादी के कुछ समय बाद से ही जीजा और उसके परिवार के लोगों ने दहेज की मांग को लेकर उसकी बहन को प्रताडि़त करना शुरू कर दिया था।
अनेकपाल का कहना है कि 19 जनवरी को पिंकी ने उसके पास फोन किया, जिसने बताया कि आरोपी प्लाट खरीदने के लिए उससे एक लाख रुपये लाने की मांग कर रहे हैं, पैसे न देने पर आरोपियों ने उसे और उसके दोनों बच्चों को जान से मारने की धमकी भी दी। वहीं 20 जनवरी को जीजा ने फोन पर बताया कि पिंकी दोनों बच्चों को लेकर कहीं चली गई है। पीडि़त ने जीजा समेत उसके परिवार के लोगों पर आरोप लगाया है।
7 Comments