महिला विघुतकर्मी ने लगाया महिला व कथित पत्रकार पर सोशल मीडिया पर अमर्यादित टिप्पणी वायरल करने का आरोप , एफआईआर दर्ज

महिला विघुतकर्मी ने लगाया महिला व कथित पत्रकार पर
सोशल मीडिया पर अमर्यादित टिप्पणी वायरल करने का आरोप , एफआईआर दर्ज
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र के मेरठ रोड स्थित संजय विहार में विद्युत वितरण उपखंड़ द्वितीय में तैनात एक महिला कर्मचारी ने एक महिला व कथित पत्रकार पर सोशल मीडिया पर अमर्यादित टिप्पणी प्रसारित कर उन्हें बदनाम करने का आरोप लगाया है। पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर कर्मचारी ने राष्ट्रीय महिला आयोग में इसकी शिकायत की। शिकायत के बाद में पुलिस ने आरोपी महिला व कथित पत्रकार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
महिला कर्मचारी ने बताया कि वह मेरठ रोड स्थित संजय विहार विद्युत वितरण उपखंड द्वितीय में तैनात हैं। कुछ दिनों पहले कविता निवासी मोहल्ला हरद्वारी नगर ने अमर्यादित, अभद्र व अशोभनीय शब्दों का प्रयोग कर उन्हें बदनाम करने के लिए एक फर्जी शिकायती पत्र विभाग को दिया था। इतना ही नहीं आरोपी ने कथित पत्रकार नरेश शर्मा निवासी मोहल्ला जवाहरनगर रोहटा रोड जिला मेरठ से साज कर शिकायती पत्र को सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया था।
उन्होंने 18 फरवरी 2025 को इस संबंध में कोतवाली पुलिस से मामले की शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जबकि आरोपियों से उन्हें जानमाल का खतरा बना हुआ है। आरोपी उनके साथ कभी भी किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं। पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर वह राष्ट्रीय महिला आयोग की शरण में पहुंची थी। सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि कविता व कथित पत्रकार नरेश शर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।