महिला पर लगाया फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्र न्यायालय में पेश करने का आरोप
हापुड़। हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के अर्न्तगत मोहल्ला निवासी युवक ने रफीकनगर निवासी एक महिला पर अपनी पुत्री का फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्र बनवाकर न्यायालय में पेश करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है।
पुलिस के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मजीदपुरा रफीकनगर निवासी सगीर ने आरोप लगाया कि रफीकनगर की रहने वाली परवीन ने उसके भाई, भतीजे के खिलाफ पूर्व में पाक्सो एक्ट के तहत एक झूठा मुकदमा दर्ज कराया था। जिसकी न्यायालय ने जांच उपनिरिक्षक राजवीर सिंह को दी थी।
पीडि़त ने बताया कि राजवीर सिंह ने मामले की जांच कर रिपोर्ट न्यायालय में प्रेषित कर दी थी। उक्त मामले की वादी परवीन आये दिन उसको झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती रहती थी। पीडि़त ने बताया कि परवीन ने अपनी बेटी का नकली प्रमाण पत्र बनवाकर न्यायालय में पेश किया है। जिसकी उपनिरिक्षक राजवीर सिंह ने जांच कर रिपोर्ट न्यायालय में पेश कर दी।
पीडि़त ने कहा कि महिला के द्वारा न्यायालय में झूठे साक्ष्य पेश करने के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया जाए। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पीडि़त की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच के आदेश दे दिये गये हैं।
4 Comments