महिला ने कराया दहेज लोभियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हापुड़। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मोतीगंज निवासी आयशा ने पति समेत ससुराल पक्ष के 5 लोगों पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए उसके साथ मारपीट कर रहे थे।
जिला बुलंदशहर के मोहल्ला कोटला खुर्जा की रहने वाली आयशा ने बताया कि उसकी शादी लगीाग तीन साल पहले शाहनवाज निवासी मोती कालोनी हापुड़ के साथ हुई थी। उसके घरवालों ने शादी में 12 लाख रुपये खर्च किए थे। शादी के बाद ही उसके ससुराल वालों ने दहेज को लेकर मारपीट शुरू कर दी थी। पति के घरवालों ने उसे तीन दिन कमरे में बंद रखा और विरोध करने पर जानलेवा हमला किया। इतना ही नहीं उससे एक लाख रुपये की मांग की गई।
इन घटनाओं के बाद से उसे जान माल का खतरा बना हुआ है। उसके साथ उसकी ननद गुलअफसा, सास शाहना, देवर सलमान व ससुर तौहीद मारपीट कर अतिरिक्त दहेज मांगते हैं। पुलिस ने उसके पति, ननद, सास, ससुर व देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा।
8 Comments