महिला दुकानदार हत्याकांड का खुलासा, पुलिस ने दो लुटेरों को मुठभेड़ में गोली मारकर किया गिरफ्तार, नगदी व लूट के जेवरात बरामद
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में घर में घुसते बदमाशों ने एक महिला की लूटपाट कर हत्या करनें वालें दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो बदमाश भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने बदमाशों से लूट के 52 हजार रुपए व जेवरात व माल बरामद कर लिया।
जानकारी के अनुसार मौहल्ले रिफ्यूजी कालोनी निवासी कमलेश सेठी अपने बेटे
रोहित सेठी के साथ मेरठ रोड़ पर
देहाती जनरल स्टोर नाम से दुकान चलाती थी। दो दिन पूर्व देर शाम महिला की बदमाश ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी।
सीओ आशुतोष शिवम् ने बताया कि मामलें में पुलिस ने मेला रोड़ पर मुठभेड़ में दो बदमाशों गढ़ निवासी हर्ष व
रितिक को मुठभेड़ में गोली मारकर घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो बदमाश भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने बदमाशों से लूट के जेवरात व अन्य सामान बरामद किया है।