महिला जैन मिलन सुमति ने ब्लाइंड स्कूल के बच्चो के साथ मनाया मोक्ष कल्याणक दिवस
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।शान्ति नाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक दिवस महिला जैन मिलन सुमति ने ब्लाइंड स्कूल लोहिया नगर मेरठ के बच्चो के साथ मनाया. महिला जैन मिलन सुमति की तरफ से बच्चो को खाना खिलाया गया और फल फ्रूटी आदि वितरण किया गया इस अवसर पर महिला जैन मिलन सुमति की अध्यक्ष वीरांगना प्राची जैन उपाध्यक्ष नीति जैन और शिल्पी जैन सपना जैन भावना जैन सौम्या जैन रितिका जैन सरोज जैन ममता जैन कनीका जैन आदि सदस्य मौजूद थे.
सभी ने बच्चों को अपने हाथ से खाना खिलाया और फल फ्रूट दिए.
मंत्री वीरांगना रीमा जैन ने कहा कि सभी सदस्यों के सहयोग से ही ये कार्य सम्भव हो पाया है और अध्यक्ष वीरांगना प्राची जैन ने कहा कि आगे भी मिलन ऐसे कार्य करता रहेगा.
और सभी सदस्यों से आग्रह किया की सभी आगे भी मिल जुलकर ऐसे कार्य में अपना सहयोग करे। इस मौके पर अध्यक्ष वीरांगना प्राची जैन ,मंत्री वीरांगना रीमा जैन मौजूद थी।
5 Comments