महिला को बचानें के चक्कर में गढ्ढे में पलटी कार ,सात घायल
हापुड़़। थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र में सड़क पार कर रही महिला को बचाने के चक्कर में एक कार गढ्ढे में गिर गई। जिससे सात लोग घायल हो गए । घायलों.को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार स्याना निवासी कुछ लोग कार द्वारा जोया जा रहे थे। बहादुरगढ़ क्षेत्र में पलवाड़ा रोड घास लेकर सड़क पार कर रही महिला बीच में आ गई। जिसे बचानें के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर खेत के गढ्ढे में जा गिरी । जिससे गाड़ी में सवार सात लोग घायल हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया ।