महिला को प्रेमजाल में फंसाकर यौन शोषण कर हड़पे लाखों रुपए के जेवरात व नगदी

महिला को प्रेमजाल में फंसाकर यौन शोषण कर हड़पे लाखों रुपए के जेवरात व नगदी

हापुड़।

थाना सिम्भावली क्षेत्र निवासी एक महिला से एक मकान मालिक ने अपने प्रेमजाल में फंसाकर उसका यौन शोषण कर 1.50 लाख रुपए नगदी व लाखों रुपए के जेवरात हड़पने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई गई है।

सिंभावली क्षेत्र के मोहल्ला निवासी महिला ने बताया कि उनके पति चिनाई मिस्त्री का काम करते हैं। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति के घर पर उनके पति ने चिनाई का काम किया था। जिसके बाद से आरोपी का उनके घर पर आना-जाना हो गया।

आरोपी ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। जिसने शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण भी किया और उससे मकान बनवाने के नाम पर 1.50 लाख रुपए नगद व सोने चांदी के जेवरात भी ठग कर फरार हो गया ।जिसकी तहरीर थाने में दी गई है।

थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version