महिला के गैंगरेप के प्रयास का किया विरोध,तो परिजनों ने मारपीट कर निकाला घर से
हापुड़। दहेज की मांग पूरी ना होनें पर सुसरालियों ने विवाहिता के साथ दिन रात मारपीट की। घटना का विरोध.करनें पर देवरों ने भाभी से गैंगरेप का प्रयास किया,तो सुसरालियों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया।
जानकारी के अनुसार थाना बाबूगढ़ के एक गांव निवासी पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी जनपद मेरठ के थाना मुल्तान नगर क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति के साथ हुई थी।
आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता के साथ आए दिन मारपीट शुरू कर दी।
सगे देवरों ने महिला के साथ गैंगरेप का प्रयास किया।
मामलें का विरोध करनें पर सुसरालियों ने उल्टे पीड़िता को मारपीट कर घर से निकाल दिया।
पीड़िता की तहरीर पर थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि मामलें में अमरदीप, आदित्य सरोज, घंटी अतुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
7 Comments