महिला का एटीएम कार्ड बदल खाते से उड़ाए 80 हजार रुपए

महिला का एटीएम कार्ड बदल खाते से उड़ाए 80 हजार रुपए
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र स्थित एक एटीएम बूथ से ठगों ने एक महिला का एटीएम कार्ड बदलकर खाते से 80 हजार रुपए निकाल कर फरार हो गए।
हापुड़ के मोहल्ला भंडापट्टी निवासी तबस्सुम ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उसका पति भी उसके साथ नहीं रहता है। उसके तीन पुत्री है। किसी तरह चिनाई कार्य में मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करती है। पीड़िता ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में उसका खाता है। 11 दिसंबर की रात को वह बुलंदशहर रोड स्थित डाकखाने के
सामने एटीएम बूथ पर पैसे निकालने गई थी। मशीन में कार्ड फंस गया। एटीएम मशीन पर खड़े एक व्यक्ति ने मशीन से उसके कार्ड से चार हजार रुपये निकाल दिए। 13 दिसंबर को वह फिर से एटीएम मशीन पर गई तो पैसे नहीं निकले। तब उसे पता चला कि उसका कार्ड एटीएम में मिले युवक ने बदल दिया।