महिलाओं व युवतियों को साइबर क्राइम के प्रति किया जागरूक,हेल्पलाइन नंबरों का जरूर करें प्रयोग:मनु सक्सेना


हापुड़ । शासन के निर्देश पर महिलाओं,बच्चियों की सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तीसरे चरण में महिला थानाध्यक्ष व पुलिसकर्मियों द्वारा महिलाओं व युवतियों को महिला सशक्तिकरण व साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।
            मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला पुलिसकर्मियों ने जनपद में गांवों,गली मोहल्लों व सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं व युवतियों को महिला
सशक्तिरण व साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करने का कार्य किया।
   महिला थानाध्यक्ष मनु सक्सेना ने बताया कि
कहीं आते-जाते यदि रास्ते में अथवा कार्य स्थल या फिर घर के आसपास कहीं
कोई मनचला आपको परेशान करे तो घबराएं नहीं। ऐसे लोगों को सबक सिखाने के
लिए टोल फ्री नंबर पर कॉल करके पुलिस को सूचना दें। पुलिस तत्काल मौके पर
पहुंचेंगे। शिकायत करने वालों का नाम-पता गोपनीय रखा जाएगा।
  उन्होंने वीमेन पावर लाइन-1090,महिला हेल्पलाइन नंबर-181,चिकित्सीय
सहायता हेतु-108 पुलिस कंट्रोल नंबर-112,चाइल्ड हेल्पलाइन-1098 आदि के
बारे में भी जानकारी दी गई। साथ ही संकट के समय हेल्प लाइन नंबरों का
प्रयोग करने की अपील की।

Exit mobile version