News
महिलाओं व युवतियों को डरानें वाली 500 बुलेट बाइक के साइलेंसर खुलवाकर पुलिस ने चलवाया बुल्डोजर,मचा हड़कंप
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
थाना हापुड़ क्षेत्र में बुलेट बाइक से पटाखे बजाकर महिलाओं व युवतियों को डरानें वाली 500 बुलेट बाइकों को पकड़ उनके
साइलेंसर खुलवाकर सड़क पर रखवाकर रोलर के माध्यम से नष्ट करवाएं ।
जानकारी के अनुसार
शहर में रेलवे रोड, फ्री गंज रोड, तहसील चौराहा, गढ़ रोड समेत प्रमुख इलाकों में नाकाबंदी के दौरान अन्य बाइकों के भी साइलेंसर की जांच की गई। एकाएक पुलिस लाइन में 500 बुलेट बाइकों के साइलेंसर खुलवाकर सड़क पर रखवाकर रोलर के माध्यम से नष्ट करवाएं ।
सीओ वरुण मिश्रा ने कहा कि अगर भविष्य में वह बुलेट से पटाखे बजाते हुए पाए गए तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।