News
महिलाओं ने जमकर खेली फूलों की होली,जमकर की मस्ती
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
होली से पूर्व महिलाओं ने एक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित कर जमकर मस्ती व नृत्य कर फूलों की होली खेलते हुए एक दूसरे को बधाईयां दी।
नगर के पीएस गार्डन में महिलाओं के एक समूह ने होली उत्सव मनाते हुए खेल ,नृत्य व फूलों की होली खेली और एक दूसरे को बंधाई दी।
समाजसेवी सिमरन गोयल, रेखा सिंह ने कहा कि होली पर्व की उमंग, उल्लास और मस्ती पूरे वातावरण को मदहोश कर देती है। प्रकृति भी अद्भुत श्रंगार करने लगती है।
पारुल जिंदल ने कहां की होली आनंद, प्रेम और एकता का प्रतीक है ।
इस मौके पर ,श्रुति शर्मा, आकांक्षा, मोनिका, प्रतिष्ठा, ममता, मनीषा, आरती, कारगी, श्रेया, कनिका, गार्गी आदि मौजूद थी।