News
महिलाओं के जेवरात लूटनें वाला हाईवें के लुटेरे को पुलिस ने मारी गोली,गिरफ्तार,लूट के जेवरात बरामद
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
नेशनल हाईवे पर आती जाती महिलाओं के साथ जेवरातों की लूटपाट करनें वालें हाईवें के लुटेरें को गढ़ पुलिस व एसओजी ने मुठभेड़ में गोली मारकर घायल कर गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार गढ़ पुलिस के इंस्पेक्टर अजय चौधरी व एसओजी टीम के प्रभारी धर्मेंद्र सिह ने चैकिंग के दौरान मेरठ के किठौर से लूट के लिए क्षेत्र में आएं एक बदमाश नन्हे उर्फ नूर मौहम्मद को एक मुठभेड़ में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया और उससे लूट के सोनें के जेवरात व नगदी बरामद की।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार लुटेरा जनपद में हाईवे पर महिलाओं से लूटता था।
6 Comments