महाराष्ट्र के युवक ने हापुड़ में संदिग्ध परिस्थितियों में लगाई फांसी,मचा हड़कंप
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र के मौहल्ला आर्यनगर में अपने मामा के यहां रह रहा महाराष्ट्र निवासी एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घर के बाहर जाल से लटके शव को देखकर लोगों के होश उड़ गए। पुलिस ने मौकें पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के आर्यनगर में महाराष्ट्र से कुछ परिवार आकर रहने लगें,जो सर्राफा बाजार में सुनार वह सोना गलानें का कार्य करते हैं। यहां रह रहे गणेश का भांजा निरंजन कुछ माह पूर्व हापुड़ के सर्राफा बाजार में काम सीख रहा था।
मंगलवार सुबह मौहल्लें वासियों ने गणेश के घर के बाहर लगे जाल पर निरंजन की लाश लटकी देखी,तो चीख निकल पड़ीं । आनन फानन में पुलिस ने मौकें पर पहुंच शव को पीएम को भेज जांच शुरू कर दी। परिजनों को मुताबिक वह पहलें भी अपने गांव में आत्महत्या की कोशिश कर चुका था।
6 Comments