महर स्कूल में लगाया गया स्वास्थ्य शिविर, चेकअप कर वितरित की निःशुल्क दंवाईयां

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

मास क्लब हापुड़ और रामा अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान में महर पब्लिक स्कूल मजीद पुरा में स्वस्थ्य जांच शिविर लगाया गया।

शिविर में चिकित्सकों ने सैंकड़ो मरीज़ों की जांच की। जांचोपरांत उन्हें मुफ्त दवाईयां भी वितरित कीं।

इस अवसर पर क्लब चेयरमैन पहलवान सलाहुद्दीन, मुस्लिम कुरैशी, डा. अकील मलिक, हाजी गुलजार अहमद, हाजी ज़ुबैर चौधरी, फज़लुर्रहमान, मौ. इस्माईल उपस्थित रहे।

Exit mobile version