महबूबा की खून की नदियां के दावों की परवाह करते हुए कश्मीर से धारा 370 हटवाई,एक भी गोली नहीं चलानी पड़ी-मेघालय राज्यपाल सतपाल मलिक
हापुड़।
मेघालय के राज्यपाल सतपाल मलिक ने कहा कि कश्मीर में धारा 370 हटवाना चुनौतीपूर्ण था। महबूबा की खून की नदियां बहेयेगी की धमकी की परवाह किए बिना 370 धारा पर हस्ताक्षर कर प्रधानमंत्री को भेजी थी ,जिसके बाद वह हटी और हमें एक भी गोली नहीं चलवानी पड़ी।
मेघालय के राज्यपाल हापुड़ के गांव उबारपुर में जिला पंचायत सदस्य सिमरन चौधरी के निवास पर एक नीजि कार्यक्रम में भाग लेनें के उपरांत पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कश्मीर में पथरबाजी बंद की,विधानसभा मंग व धारा 370 हटवानें के बावजूद कानून का राज कायम रखा ,जो एक बड़ी चुनौती थी। रिटायरमेंट के बाद वह कश्मीर पर किताब लिखेंगे
उन्होंने कहा कि फिलहाल चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है। चुनाव में किसान हित में काम करने वाले राजनीतिक दलों की मदद करेगें।
उन्होंने कहा कि किसानों की मांग अभी तक पूरी नहीं हुई हैं। सरकार ने किसानों से धोखेबाजी की। वे किसानों की आवाज बनेगें और उनके संघर्ष में उनके साथ खड़े होगें।